विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2017

मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी सलीम खान गिरफ्तार

मुबंई एटीएस से मुंबई हवाई अड्डे से लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध आतंकी सलीम खान को गिरफ्तार किया है.

मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी सलीम खान गिरफ्तार
सलीम खान की यूपी एटीएस को 2008 से तलाश थी
मुंबई: मुंबई पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलीम खान है और उत्तर प्रदेश की विशेष जांच एजेंसी (यूपी एटीएस) को इसकी 2008 से तलाश थी. पूछताछ में पता चला कि वह हाल में उत्तर प्रदेश के फ़ैजाबाद से गिरफ्तार आईएसआई एजेंट आफताब को विदेश से निर्देश देता था और धन भेजता था.

2008 में रामपुर में सीआरपीएफ पर हमले के लिए गिरफ्तार आतंकियों कौसर और शरीफ ने बताया था कि सलीम खान भी उनके साथ और उसने उनके साथ 2007 में मुज्जफराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग कर रहा ली थी.

यह भी पढ़ें- खुलासा : यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर थे यह ठिकाने...

सलीम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था और उसे मुंबई लौटते वक्त हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. सलीम खान मूलतः उत्तर प्रदेश के जिला फतेहपुर के ग्राम बंदीपुर थाना हाथगांव का रहने वाला है. उससे महाराष्ट्र और यूपी एटीएस द्वारा मुंबई में पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि सलीम अरब अमीरात में रह रहा था और वीजा अवधि खत्‍म होने के बाद सलीम को वहां से निर्वासित कर दिया गया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी में कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
मुंबई एयरपोर्ट से लश्कर-ए-तैयबा का संदिग्ध आतंकी सलीम खान गिरफ्तार
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com