विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पीएम मोदी को बताया कलयुग का राम

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पीएम मोदी को बताया कलयुग का राम
साक्षी महाराज (फाइल फोटो)
अलीगढ़: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को यहां कहा कि त्रेतायुग में जिस प्रकार भगवान श्रीराम का जन्म राक्षसों का संहार करने के लिए हुआ था, उसी प्रकार कलयुग में नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ है।

एक कार्यक्रम में शामिल होने आए साक्षी महाराज ने कहा कि जिस तरह से त्रेता युग में भगवान राम ने धरती से असुरों का नाश किया था, ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलयुग में असुरों का नाश करने के कार्यक्रम में लगे हैं। उन्होंने कहा कि उनको भरोसा है कि प्रधानमंत्री मोदी धरती पर से असुरों का नाश करने के बाद ही दम लेंगे।

साक्षी महाराज ने भारत माता की जय के विवाद पर कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि भारत माता की जय नहीं बोलेंगे लेकिन वह भारत माता का नाम जरूर लेते हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साक्षी महाराज, बीजेपी, पीएम नरेंद्र मोदी, कलयुग के राम, Sakshi Maharaj, BJP, PM Narendra Modi, Ram Of Kalyug
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com