पुलवामा हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा, आतंकी ने इस गाड़ी से दिया था वारदात को अंजाम

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नया खुलासा किया है. NIA ने बताया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था.

पुलवामा हमले को लेकर NIA का बड़ा खुलासा, आतंकी ने इस गाड़ी से दिया था वारदात को अंजाम

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.

खास बातें

  • पुलवामा आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता
  • NIA ने कहा- हमले में इको वैन का हुआ था इस्तेमाल
  • वैन मालिक सज्जाद बट्ट हमले के बाद से भी फरार
नई दिल्ली:

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने नया खुलासा किया है. NIA ने बताया कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में इको वैन (Eco Van) का इस्तेमाल हुआ था. जांच एजेंसी ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से पुलवामा आतंकी हमले में इस्‍तेमाल हुई कार की पहचान की है. NIA ने बताया कि हमले में मारुति इको का इस्तेमाल हुआ था, जिसके मालिक का नाम सज्‍जाद बट्ट है. सज्जाद बट्ट अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला है. वह हमले के वक्‍त से ही फरार है. NIA ने रिपोर्टों के हवाले से यह भी कहा कि सज्जाद बट्ट आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है. एनआईए ने बताया कि सज्‍जाद का एक फोटो भी सोशल मीडिया पर है, जिसमें वह हथियार लिए दिख रहा है. एनआईए ने वह फोटो भी जारी किया है.

 

 

 

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमले पर बोले डोनाल्ड ट्रंप: भारत और पाकिस्तान के बीच खतरनाक स्थिति

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए ने घटना स्थल से मिले कार के टुकड़ों को जोड़कर गाड़ी और उसके मालिक की पहचान कर जांच में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. एनआईए अधिकारियों ने बताया कि यह गाड़ी अनंतनाग के हैवन कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलील अहमद हकानी को 2011 में बेची गई थी. इसके बाद यह 7 बार बिकी और अंत में दक्षिण कश्मीर के बिजबेहारा निवासी सज्जाद बट्ट के पास पहुंची. प्रवक्ता के अनुसार गाड़ी 4 फरवरी को खरीदी गई थी. सज्जाद सिराज-उल-उलूम, शोपियां का छात्र था. एनआईए और पुलिस के एक दल ने शनिवार को सज्जाद के घर पर छापेमारी की, लेकिन वह मौजूद नहीं था. 

VIDEO: जब पुलवामा आतंकी हमले के शहीदों को याद कर मंच पर ही रोने लगे सीएम योगी आदित्यनाथ

बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Attack) में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी. जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यह हमला उस समय हुआ था जब सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे. सूत्रों ने बताया था कि आतंकी की गाड़ी में 60 किलो से अधिक आरडीएक्स रखा गया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: आतंकी हमले की जांच में जुटी एनआईए की विशेष टीम​