पुट्टपर्थी:
पुट्टपर्थी में यजुर मंदिर में सत्य सांई बाबा के निजी कमरे का दरवाज़ा फिर से खोला गया है। इस बार यजुर मंदिर से 34 किलो सोना और 300 किलोग्राम चांदी मिली। इसके अलावा नकद एक करोड़ 98 लाख रुपये भी मिले हैं। पिछली बार जिस तरीके से दरवाज़ा खोला गया उसे लेकर कुछ लोगों ने ऐतराज़ जताया था। इसके बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे ट्रस्ट के सदस्यों की मौजेदगी में दरवाज़ा खोलें। सोमवार को टस्ट्र के सदस्यों की मौजूदगी में यजुर मंदिर का दरवाज़ा खोला गया खजाने को निकालने का काम आज भी जारी रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सत्य साईं बाबा, सोना, यजुर मंदिर