उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में गुरुवार को हथियारबंद बदमाशों ने एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से 15 किलो सोना लूट लिया. घटना को अंजाम देकर बदमाश पैदल ही फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार शहर के बेहद व्यस्त इलाके बेगमपुल रोड पर इन बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 किलो सोने के आभूषण लूट लिए. जिनकी कीमत कई करोड़ बताई जा रही हैं. वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई इसे करीब 3 करोड़ की बता रहा है. वारदात को अंजाम देने में बदमाशों को करीब पांच मिनट लगे.
गाजियाबाद में पुलिस की वर्दी में कारोबारियों से 10 किलो सोना लूटा
पुलिस अधीक्षक (नगर) अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लालकुर्ती थाना क्षेत्र में बेगमपुल रोड पर फाइनेंस कंपनी का दफ्तर हैं. आज शाम करीब छह बजे दफ्तर के कर्मचारी सोनिया और साक्षी ऑफिस का चैनल बंद कर काम निपटा रहे थे. इसी दौरान दो युवक आए और उन्होंने काम बताकर ऑफिस का चैनल गेट खुलवा लिया. चैनल गेट खुलते ही दोनों ने रिवॉल्वर दिखाकर कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि इसके बाद बदमाशों ने कर्मचारियों को दफ्तर के एक कोने में खड़ा कर लिया और फिर वहां मौजूद सोना लेकर फरार हो गए. इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
Meerut: 2 Unidentified assailants looted gold with the value of Rs 3 Crore (approximately) from Manappuram Gold Finance company in Lalkurti police station limits yesterday. Police is on the lookout for the accused. Further investigation is underway. pic.twitter.com/rmMLCJP0Qz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2019
दिल्ली : करोल बाग में कर्मचारी ने ही किया 1 करोड़ के सोने पर हाथ साफ
सिंह ने कंपनी की कर्मचारी सोनिया और साक्षी के बयान के आधार पर बताया कि दोनों बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और यह सभी स्थानीय बोली में बात कर रहे थे. उन्होंने यह भी बताया कि लूट की वारदात के दौरान बदमाशों के साथी कंपनी के दफ्तर के नीचे भी मौजूद थे. पुलिस के मुताबिक कर्मचारियों का कहना है कि जाते समय बदमाशों की बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद लूट के सोने के साथ वे पैदल ही घटनास्थल से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने यहां एक शख्स से उसकी बाइक छीन ली और फिर उसपर सवार होकर मौके से भाग निकले. एसपी सिटी का कहा है कि कंपनी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं