विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2013

भगवा आतंकवाद मुद्दा : बीजेपी करेगी शिंदे के घर तक मार्च

भगवा आतंकवाद मुद्दा : बीजेपी करेगी शिंदे के घर तक मार्च
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद का बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले भाजपा ने आज फैसला किया कि वह ‘हिन्दू आतंकवाद’ संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोध उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृहमंत्री माफी नहीं मांगते।
नई दिल्ली: संसद का बजट सत्र शुरू होने से दो दिन पहले भाजपा ने आज फैसला किया कि वह ‘हिन्दू आतंकवाद’ संबंधी सुशील कुमार शिंदे की टिप्पणी के खिलाफ संसद के भीतर और बाहर अपना विरोध उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि गृहमंत्री माफी नहीं मांगते। बुधवार को उनके निवास तक विरोध-प्रदर्शन निकालने का भी निर्णय किया गया।

बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति को तय करने के लिए भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर आज हुई बैठक में यह निर्णय किया गया।

बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा वीवीआईपी हेलिकाप्टर घोटाले और शिंदे के कथित हिन्दू आतंकवाद की टिप्पणी पर सरकार को घेरेगी।

उन्होंने कहा, भाजपा संसदीय दल की कार्यकारिणी की बैठक में बजट सत्र में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की गई। संसद के राजग नेताओं से चर्चा के बाद इस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। पार्टी ने निर्णय कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर ‘हिन्दू आतंक’ के प्रशिक्षण शिविर चलाने की शिंदे की टिप्पणी के लिए गृहमंत्री पर माफी मांगने का दबाव बनाया जाएगा, लेकिन इस मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित होने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।

शिंदे के विरुद्ध पार्टी बुधवार को यहां जंतर-मंतर से विरोध प्रदर्शन निकालेगी। सूत्रों ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बैठक में सुझाव दिया कि यह प्रदर्शन मार्च शिंदे के निवास तक किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, भगवा आतंकवाद, सुशील कुमार शिंदे, सुषमा स्वराज, BJP, Saffron Terror Remark, Sushil Kumar Shinde
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com