विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

अगर विजय माल्या का कर्ज माफ हो सकता है तो मेरा क्यों नहीं : नासिक के सफाई कर्मचारी ने लिखा SBI को खत

अगर विजय माल्या का कर्ज माफ हो सकता है तो मेरा क्यों नहीं : नासिक के सफाई कर्मचारी ने लिखा SBI को खत
भारतीय बैंकों का 9000 करोड़ से ज्यादा का लोन लेकर विदेश भागे विजय माल्या.
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआई द्वारा कथित तौर पर विजय माल्या के किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज समेत समेत कुल 7,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ करने पर उपजे विवाद के बीच नासिक के एक सफाई कर्मचारी ने एसबीआई को पत्र लिखकर उसका भी 1.5 लाख रु का कर्ज माफ करने की मांग की है.

महाराष्ट्र के नासिक जिले के त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद में सफाई कर्मचारी भाउराव सोनावने ने बताया कि उन्होंने एसबीआई से उनका कर्ज ‘‘उसी तर्ज पर माफ करने की मांग की है जिस तरह बैंक ने माल्या का कर्ज माफ किया है.’’ सोनावने ने बताया, ‘‘मैंने बैंक को पत्र लिखा कि माल्या का कर्ज माफ करने के उसके ‘अच्छे फैसले’ के लिए बधाई दी है. मैंने एसबीआई से मेरा रिण भी माफ करने का अनुरोध किया है.’’ उन्होंने बताया कि यह कर्ज उन्होंने बेटे की बीमारी के इलाज के लिए लिया था और अभी तक बैंक प्रबंधक ने उनके पत्र का जवाब नहीं दिया है.

बहरहाल, वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सरकार के नोटबंदी अभियान पर सदन में चर्चा के दौरान कहा था कि बट्टे खाते में डालने का मतलब कर्ज माफी नहीं है. कर्ज तो अभी भी बना हुआ है जिसे वसूलने की कोशिश जारी रहेगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एसबीआई, विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस, नासिक, सफाई कर्मचारी, त्र्यंबकेश्वर नगर परिषद, भाउराव सोनावने, SBI, Vijay Mallaya, Kingfisher Airlines, Nashik, Safai Karmachari, Trayambakeshwar Nagar Parishad, Bhaurao Sonawane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com