नई दिल्ली:
दिग्गज बल्लेबाज और यूनिसेफ के सद्भावना दूत सचिन तेंदुलकर ने दुख जताया कि डायरिया के कारण विश्व भर में हर दिन सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है।
तेंदुलकर ने यहां आईसीसी और यूनिसेफ के बीच आगामी आईसीसी टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये करार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘लगभग 1600 बच्चे डायरिया के कारण हर दिन मरते हैं। यह सफाई को लेकर जानकारी की कमी के कारण हो रहा है। मेरा मानना है कि मां परिवार में अहम भूमिका निभाती है। वह है जो अपने बच्चों में अच्छी सफाई की आदत डाल सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खुले में शौच करने को खत्म करना और पूरे भारत में पूर्ण स्वच्छता की प्राप्ति के लिये भारत सरकार से लेकर खुले में शौच करने वालों तक और रोल मॉडल से लेकर अंतरराष्ट्रीय विकास सहभागियों तक सभी संबंधित पक्षों को एक टीम के रूप में मिल कर काम करना होगा। इसके लिये वास्तविक टीम प्रयासों की जरूरत है।’’
तेंदुलकर ने यहां आईसीसी और यूनिसेफ के बीच आगामी आईसीसी टी20 विश्व चैंपियनशिप के लिये करार के संबंध में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘लगभग 1600 बच्चे डायरिया के कारण हर दिन मरते हैं। यह सफाई को लेकर जानकारी की कमी के कारण हो रहा है। मेरा मानना है कि मां परिवार में अहम भूमिका निभाती है। वह है जो अपने बच्चों में अच्छी सफाई की आदत डाल सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खुले में शौच करने को खत्म करना और पूरे भारत में पूर्ण स्वच्छता की प्राप्ति के लिये भारत सरकार से लेकर खुले में शौच करने वालों तक और रोल मॉडल से लेकर अंतरराष्ट्रीय विकास सहभागियों तक सभी संबंधित पक्षों को एक टीम के रूप में मिल कर काम करना होगा। इसके लिये वास्तविक टीम प्रयासों की जरूरत है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं