यूक्रेन पर रूस का हमला अगले कुछ दिनों में संभव : जो बाइडेन
Russia-Ukraine Conflict: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि रूस के यूक्रेन पर का खतरा काफी अधिक है, भले ही मॉस्को यह दावा कर रहा हो कि वह यूक्रेन सीमा से और सैन्य बलों को वापस बुलाने वाला है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार को कहा कि यह हमला अगले कुछ दिनों में संभव है.बाइडेन ने यह भी कहा कि उनकी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को फोन करने की कोई योजना नहीं है क्योंकि रूस की ओर से हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है.
Ukraine में Russia के खिलाफ 'संभावित कार्रवाई को लेकर' India को भरोसे में ले रहा EU
वैसे, अमेरिका के इस दावे के उलट रूस ने कहा है कि उसकी यूक्रेन पर आक्रमण करने की कोई भी योजना नहीं है. रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'यू्क्रेन पर रूस के आक्रमण की कोई योजना है जिसके बारे में अमेरिका और उसके सहयोगी पिछले कुछ समय से ऐलान कर रहे हैं, यह हमारी योजना नहीं है.'
इस बीच, अमेरिका ने उम्मीद जताई है कि नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध भारत, यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की सूरत में अमेरिका का साथ देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने कहा है कि रूस (Russian-Ukraine issue) ने हाल के दिनों में यूक्रेन की सीमा पर सात हजार अतिरिक्त सैनिक तैनात किए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि चार देशों (क्वाड) के विदेश मंत्रियों के बीच हाल में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हुई बैठक में रूस और यूक्रेन के मुद्दे पर चर्चा हुई. भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्री इस बैठक में शामिल हुए थे. प्राइस ने कहा कि बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि इस मामले के राजनयिक-शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं