विज्ञापन
This Article is From May 04, 2015

भूकंप से बनारस-नेपाल के बीच रूद्राक्ष और मनको का कोराबार भी हुआ चौपट

भूकंप से बनारस-नेपाल के बीच रूद्राक्ष और मनको का कोराबार भी हुआ चौपट
वाराणसी: नेपाल में आए भूकंप ने वाराणसी के रुद्राक्ष ग्लास बिड्स, ब्रेसलेट, धागा, धागा भैरो गंडा जैसे सामानों के कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी हैं। भूकंप की वजह से इनका यह व्यापार ठप्प हो गया।

बनारस के हड़हा सराय बाज़ार में बोरियों में भरे रूद्राक्ष के बड़े मनके आप को दिख जाएंगे जो काठमांडू से यहां आते हैं। रूद्राक्ष की मालाएं देश के धार्मिक स्थलों के साथ विदेश भी भेजे जाती हैं।

इस समय इस कारोबार का यह पीक सीजन है। लिहाजा रूद्राक्ष के इन दानों की बड़ी मांग है, जिसके लिए व्यापारियों ने पहले से ऑर्डर दे रखे थे, लेकिन नेपाल में आए भूकंप के बाद सारे ऑर्डर रुक गए। अब बाज़ार में सिर्फ चंद बोरे ही बचे हैं। ऐसे में व्यापारी इस बात से बेहद परेशान हैं कि वह आर्डर कैसे पूरा करेंगे।

रूद्राक्ष व्यापारी राम जी गिरी कहते हैं, 'इस टाइम हमारा पीक सीजन था, हमारा बिजनेस अभी शुरू हो रहा था और अचानक भूकंप आने से हमारा व्यापार जहां का तहां रुक गया। हमारा 60-70% आर्डर कैंसल हो गया। इस भूकंप ने पूरे धंधे को हिला कर रख दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेपाल, नेपाल में भूकंप, वाराणसी, नेपाल - वाराणसी का रिश्ता, रूद्राक्ष, मनकों का व्यापार, Nepal, Nepal Earthqauke, Varanasi, Rudraksh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com