ग्रेटर नोएडा:
दिल्ली के सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक आरटीआई कार्यकर्ता का शव उसकी जली हुई कार से बरामद किया गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंद्र मोहन शर्मा का जला हुआ शव बीती रात उनकी कार से बरामद किया गया। वहीं मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि शर्मा होंडा कार कंपनी में काम करते थे और वह बीती रात ड्यूटी से घर लौट रहे थे।
शर्मा के रिश्तेदारों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है और वह माफिया उन्हें धमकी दे रहे थे, जिसके बारे में शर्मा ने आरटीआई के जरिए खुलासा किया था।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आरटीआई कार्यकर्ता, आरटीआई कार्यकर्ता चंद्र मोहन शर्मा, ग्रेटर नोएडा, RTI Activist, RTI Activist Chandra Mohan Sharma, Greater Noida