विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

राम मंदिर मुद्दे पर धर्म संसद के फैसले का पालन होगा : RSS

राम मंदिर मुद्दे पर धर्म संसद के फैसले का पालन होगा : RSS
संघ ने कहा है कि राम मंदिर पर जो धर्म संसद तय करेगी, वह उसे मान्य होगा (फाइल फोटो)
औरंगाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर निर्माण के मामले में आचार्यों की धर्म संसद जो तय करेगी, आरएसएस उस पर अमल करेगा.

बिहार के औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा हिंदू भावना से जुड़ा है. इसलिए धर्म संसद जो फैसला लेगी, आरएसएस उसे स्वीकार करेगा. उन्होंने योग को भारतीय संस्कृति की देन बताते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति ने दुनिया को काफी कुछ दिया है, जिसमें योग भी शामिल है.

योग की चर्चा करते हुए आरएसएस नेता ने कहा कि योग किसी देश या धर्म से जुड़ा हुआ नहीं है. उन्होंने कहा कि योग किसी एक धर्म से जुड़ा नहीं है. योग करने से हर धर्म से जुड़े लोगों का शरीर स्वस्थ होता है. जो भी योग करेगा, योग उसका होगा.

(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
RSS Leader Dattatreya Hosabale, संघ के सह सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले, Ram Temple At Ayodhya, राम मंदिर मुद्दे, RSS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com