New Delhi:
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के अनशन के समर्थन में खुलकर सामने आ गया है। आरएसएस के महासचिव भैयाजी जोशी ने अपने प्रांत प्रचारकों को एक सर्कुलर जारी करके रामदेव के अनशन का समर्थन करने को कहा है। यह सर्कुलर 27 मई को जारी किया गया था, जिसमें आरएसएस के कार्यकर्ताओं से हर स्तर पर अनशन में शामिल होने की अपील की गई है। आरएसएस भले ही अनशन का समर्थन कर रहा हो, लेकिन वह नहीं चाहता कि बाबा रामदेव अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बनाएं। इस सिलसिले में कुछ महीने पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के साथ बाबा रामदेव से हरिद्वार में मिले थे। उन्होंने बाबा रामदेव को यह समझाने की कोशिश की थी कि अलग पार्टी बनाने से हिंदू वोट बंटेगा, जिसका सीधा फायदा कांग्रेस को होगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रामदेव, सत्याग्रह, आरएसएस, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अनशन