नई दिल्ली:
राज्यसभा की सीटें पैसों पर बिकती हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का यह कहना है जो खुद हरियाणा के जाने माने कांग्रेसी नेता हैं। उनका दावा है कि एक सीट खरीदने के लिए सौ−सौ करोड़ रुपये तक का खेल चलता है। चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह ऐसे एक नहीं बीस लोगों को जानते हैं।
सिंह ने कहा, 'राज्ससभा में किसी एमपी ने कहा कि राज्यसभा में एमपी बनने के लिए मेरा जो बजट था वह सौ करोड़ रुपये था, जब मैंने टोटल किया तो 80 करोड़ में काम हो गया। इस तरह, मैंने 20 करोड़ रुपये बचा लिए। अब आप अंदाजा लगाएं जो आदमी 100 करोड़ देकर एमपी की सीट खरीदते हैं, क्या वे गरीबों का भला सोच पाएंगे।'
बीजेपी ने इसे कांग्रेस की संस्कृति करार दिया है। प्रकाश जावडेकर ने पूछा है कि आखिर यह पैसा किसे दिया गया। वहीं, अब बीरेंद्र चौधरी ने अपने बयान पर सफाई भी दी।
सिंह ने कहा, 'राज्ससभा में किसी एमपी ने कहा कि राज्यसभा में एमपी बनने के लिए मेरा जो बजट था वह सौ करोड़ रुपये था, जब मैंने टोटल किया तो 80 करोड़ में काम हो गया। इस तरह, मैंने 20 करोड़ रुपये बचा लिए। अब आप अंदाजा लगाएं जो आदमी 100 करोड़ देकर एमपी की सीट खरीदते हैं, क्या वे गरीबों का भला सोच पाएंगे।'
बीजेपी ने इसे कांग्रेस की संस्कृति करार दिया है। प्रकाश जावडेकर ने पूछा है कि आखिर यह पैसा किसे दिया गया। वहीं, अब बीरेंद्र चौधरी ने अपने बयान पर सफाई भी दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं