सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर

सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 12 हजार करोड़ रुपये मंजूर

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर शुक्रवार को पांच दिनों की रूस और मलेशिया की यात्रा पर जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को पर्रिकर ने तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए करीब 12 हजार करोड़ रूपये के सैन्य साजों-सामान की खरीद को मंजूरी दे दी। इसके तहत थलसेना के लिए दो पिनाका मिसाइल रेजीमेंट और 149 स्पेशल टैंक (बीएमपी) की खरीदी शामिल है।

नौसेना को मिलेंगी चार स्पेशल बोट
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने इसके अलावा नौसेना के लिए 4 स्पेशल बोट्स की भी मंजूरी दे दी। इनमें से दो बोट गहरे समुद्र में बचाव कार्य के लिए हैं। इस परिषद में रक्षा राज्य मंत्री, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल होते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रक्षा मंत्री ने इसके अलावा, वायुसेना के ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (IL-76)और फ्यूल टैंकर एयरक्राफ्टस (IL-78) के अपग्रेडेशन को भी मंजूरी दे दी है। साथ ही पुराने पड़ चुके पिचोरा एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम के भी डिजिटलाइजेशन को डीएसी ने मंजूरी दी। रक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद यह प्रस्ताव कैबिनेट कमेटी की मंजूरी के लिए जाएगा।