यह ख़बर 25 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

रोहतक : डॉक्टरों की लापरवाही, फुटपाथ डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत

खास बातें

  • फुटपाथ पर जन्म देने के दौरान बच्चे की मौत हो गई और महिला को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामला रोहतक पीजीआई अस्पताल का है।
रोहतक:

हरियाणा के रोहतक में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला को फुटपाथ पर ही अपने बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस दौरान बच्चे की मौत हो गई और महिला को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामला रोहतक पीजीआई अस्पताल का है।

महिला के रिश्तेदारों के मुताबिक, उसे हिसार से रोहतक के लिए रैफर किया गया था। जब वह रोहतक लाई गई तो उसे दर्द शुरू हुआ। साथ आए लोगों ने डॉक्टरों से उसे तुरंत भर्ती करने की अपील की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कागजी कार्रवाई में उलझाए रखा। इधर, महिला की तबीयत बिगड़ती गई और उसने फुटपाथ पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। जन्म के दौरान ही बच्चे की मौत हो गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com