इंटरनेट पर मौजूद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों, समाचारपत्रों और न्यूज़ चैनलों पर छाई हुई रोहतक की 'बहादुर' बहनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक पार्क में एक लड़के को पीटती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो के बाद उनकी बहादुरी के कारनामों पर सवालिया निशान खड़े किए जाने लगे, तो एनडीटीवी ने उनसे बात की। छोटी बहन पूजा ने जो बातचीत एनडीटीवी से की, वह ज्यों की त्यों आपके सामने पेश है।
पूजा ने कहा...
यह वीडियो एक-डेढ़ माह पहले का है... मैं रोज़ पार्क से अपने कॉलेज पैदल इसलिए जाती हूं कि मुझे पैदल जाने में वहां से रास्ता छोटा पड़ता है... पार्क में लड़कियों के आने-जाने की अनुमति नहीं है... सेंट्रल पार्क में लड़कियों को यह बोला जाता है कि उठकर जाओ यहां से, वरना लड़के छेड़ेंगे... यह बात पुरानी है, लेकिन फिर भी मैं बताना चाहूंगी... हमारे साथ यह तब हुआ, जब मैं पार्क से जा रही थी... उस लड़के ने हम पर टॉन्ट किया, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया...
फिर जब मैं उसके पास से गुज़र रही थी तो उसने बेंच पर बैठे-बैठे मेरे पैर के आगे अपना पैर अड़ा दिया और मैं गिर गई... फिर मैंने पीछे आकर सिर्फ इतना बोला कि अब की बार पैर अड़ाया तो... तो उसने मेरी बात काटकर कहा, तो क्या करेगी, और तू कर भी क्या सकती है... फिर ऐसे ही बहस और गाली-गलौज हुई और मैंने उसका जवाब उससे भी गंदी गालियों से दिया, मैं झूठ नहीं बोलूंगी... मैं सबसे कहती हूं कि मैं ईंट का जवाब पत्थर से देती हूं... मैंने उस लड़के को मारा और वह भाग गया... हमें उसका नाम, नंबर या चेहरा ठीक तरीके से याद नहीं था, इसलिए हमने FIR नहीं कराई, लेकिन हम अंदर से संतुष्ट थे, क्योंकि हमने उसे पीट दिया था... मैं कानूनी कार्रवाई ज़रूर करवाती, लेकिन फिर हमसे पूछा जाता कि वह कौन था, जो हम नहीं जानते थे...
हमें इस तरह की दिक्कतों का सामना बार-बार करना पड़ता है और यह आखिरी वीडियो नहीं होगा, जो अभी आया है, और भी वीडियो सामने आ सकते हैं... मैंने और भी लड़कों को पीटा है... अभी मैं रोहतक में नहीं हूं, लेकिन वापस जाते ही मैं यह वीडियो पुलिस में देकर रिपोर्ट दर्ज कराऊंगी... जो भी गलत करेगा, उसको सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए... मैंने लड़कों को पहले भी खूब पीटा है... कई बार गाली-गलौज से भी बात बन जाती है, क्योंकि लड़के भाग जाते हैं, लेकिन मेरे हाथ जो भी लड़का आया, उसे मैंने ज़बरदस्त मारा है...
इंडिया में हमें इतना तो हक़ है और अगर हम किसी को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं तो क्यों न दें... अगर यही चीज़ दोबारा हुई तो फिर से जवाब देंगे... पहले मैं भी लड़कों से डरती थी, लेकिन बार-बार मेरे बारे में यह कहा जाता था कि यह तो इसके साथ सेट हो गई... तो हम अपनी बदनामी क्यों सहें, कम से कम हम जवाब देकर अपनी बदनामी तो रोक सकते हैं...
मैं दावे से कह सकती हूं कि यह वीडियो आखिरी नहीं होगा और अगर हम में दम है तो हम ऐसे ही करेंगे... जिसको हमारे बारे में जो कहना है, कहे, हमें दुनिया से कोई फर्क नहीं पड़ता... हमें अपनी फैमिली से फर्क पड़ता है, अपने सेल्फ रेसपेक्ट से फर्क पड़ता है... अपनी इज़्ज़त लुटवाना सबसे घटिया बात होती है... यह बहुत शर्म की बात है कि कोई लड़की अपनी इज़्ज़त को ऐसे गंवाकर चली आती है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं