नई दिल्ली:
कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला रॉबर्ट वाड्रा जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है। हरियाणा में कांग्रेस के नेता राव इंद्रजीत सिंह ने गुड़गांव जमीन खरीद विवाद में राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि मामला रॉबर्ट वाड्रा का नहीं है, राज्य सरकार ने कई नेताओं को और उनके रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाया है। इस मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसे सजा मिलनी चाहिए।
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अशोक खोमका ने आरोप लगाया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया और वाणिज्यिक कालोनी के लाइसेंस पर बड़ा मुनाफा हासिल किया। वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच के संदर्भ में पिछले वर्ष अक्तूबर में हरियाणा सरकार की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष खेमका ने विस्तृत जवाब पेश किया था।
(इनपुट्स भाषा से भी)
(चित्र परिचय : रॉबर्ट वाड्रा का फाइल फोटो)
गौरतलब है कि आईएएस अधिकारी अशोक खोमका ने आरोप लगाया है कि रॉबर्ट वाड्रा ने गुड़गांव में 3.53 एकड़ जमीन के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया और वाणिज्यिक कालोनी के लाइसेंस पर बड़ा मुनाफा हासिल किया। वाड्रा-डीएलएफ सौदे की जांच के संदर्भ में पिछले वर्ष अक्तूबर में हरियाणा सरकार की ओर से गठित की गई तीन सदस्यीय जांच समिति के समक्ष खेमका ने विस्तृत जवाब पेश किया था।
(इनपुट्स भाषा से भी)
(चित्र परिचय : रॉबर्ट वाड्रा का फाइल फोटो)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कांग्रेस, राव इंद्रजीत सिंह, रॉबर्ट वाड्रा, डीएलएफ डील, सोनिया गांधी, Congress DLF Land Deal Robert Vadra Sonia Gandhi, Rao Indrajit Singh