विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2016

राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी मथुरा में बैठक को संबोधित करते समय मंच पर गिरे, दिल्ली लाए गए

राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी मथुरा में बैठक को संबोधित करते समय मंच पर गिरे, दिल्ली लाए गए
जयंत चौधरी (फाइल फोटो)
मथुरा: मथुरा के पूर्व सांसद और रालोद नेता जयंत चौधरी गुरुवार को यहां एक गांव में एक बैठक को संबोधित करते समय अचानक मंच पर गिरे और बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया. 

रालोद के मथुरा में प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने बताया कि कोसीकलां गांव में मंडी समिति में लोगों को संबोधित करने के लिए चौधरी जैसे ही खड़े हुए, वह मंच पर गिर पड़े.

चतुर्वेदी ने कहा, "उन्हें तत्काल दिल्ली में अस्पताल ले जाया गया." उन्होंने बताया कि बैठक रद्द कर दी गई. चौधरी ने कोतवां से कोसीकलां गांव तक 15 किमी पैदल रैली निकाली थी जिस दौरान उन्होंने किसानों से संबंधित मुद्दे उठाए थे. इसी रैली की समापन बैठक को चौधरी संबोधित कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोकदल, आरएलडी, पवन चतुर्वेदी, अजित सिंह, RLD, Jayant Chaudhary, Rashtriya Lok Dal, Pawan Chaturvedi, Ajit Singh, Ajit Singh's Son
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com