विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2011

इलाज में हुई देर तो विधायक ने डॉक्टरों पर चलवाई गोली

गया: गया में इलाज में देरी के चलते आरजेडी के एक एमएलए के बॉडी गार्ड ने दो जूनियर डॉक्टरों पर फायरिंग कर दी। विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव गया के एएन मेडिकल कॉलेज में गए थे। वो अपने क्षेत्र के एक मरीज़ का इलाज कराने गए थे। इसी बीच इलाज को लेकर उनकी वहां मौजूद दो डॉक्टरों से बहस होने लगी। बात इतनी बढ़ गई कि विधायक के बॉडी गार्ड ने सरकारी राइफल से डॉक्टरों पर गोली चला दी। गोली डॉक्टरों की टांग में लगी। घटना का विरोध करते हुए अस्पतालकर्मियों ने दोषी विधायक के ख़िलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस स्टेशन की जीप में आग भी लगा दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरजेडी, जूनियर डॉक्टर, फायरिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com