विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

लालू के साथ स्‍टेज पर बैठे पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह हुए बेहोश, अस्‍पताल में मौत

लालू के साथ स्‍टेज पर बैठे पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह हुए बेहोश, अस्‍पताल में मौत
फाइल फोटो : आरजेडी का चुनाव चिन्‍ह..
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह (60) यहां शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान बेहोश हो गए और बाद में उनका निधन हो गया।

राजद के एक नेता ने बताया कि सिंह बिहार राज्य नोनिया, विन्द, बेलदार महासंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान मंच पर ही बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) ले जाया गया, जहां उनका निधन हो गया।

चिकित्सकों के मुताबिक प्रथम दृष्टया लगता है कि सिंह का निधन मस्तिष्काघात के कारण हुआ।

बिहार के मंत्री श्याम रजक ने बताया कि बेहोश होने के बाद पूर्व मंत्री को एक निजी कार से पीएमसीएच भेजा गया, क्योंकि मौके पर कोई एंबुलेंस उपलब्ध नहीं थी।

उल्लेखनीय है कि सिंह जब मंच पर बेहोश हुए तब मंच पर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार के मंत्री श्याम रजक भी उपस्थित थे। सिंह रोहतास जिले के नोखा के रहने वाले थे। वह 1997 में लालू प्रसाद सरकार में मंत्री थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या... जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी
लालू के साथ स्‍टेज पर बैठे पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह हुए बेहोश, अस्‍पताल में मौत
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Next Article
हमारा मकसद अपने आदिवासी भाई-बहनों को और विकसित बनाना है : झारखंड की रैली में बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com