नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने रिजवान उर रहमान की मौत के मामले की नए सिरे से जांच से इनकार किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसकी ज़रूरत नहीं है। इसके अलावा मामले में आरोपी अशोक तोड़ी के खिलाफ़ मुकदमे की सुनवाई के लिए भी हरी झंडी मिल गई है लेकिन 302 के तहत हत्या की बजाय अब खुदकुशी के लिए उकसाने और आपराधिक साज़िश रचने के आरोपों के तहत यह सुनवाई होगी। रिजवान उर रहमान की शादी उद्योगपति अशोक तोड़ी की बेटी प्रियंका के साथ 2007 मे हुई थी लेकिन शादी के 1 महीने बाद ही रिज़वान की लाश मिली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रिजवान, सुप्रीम कोर्ट, इनकार, जरूरत