हैदराबाद में प्रेस को संबोधित करते किरण रिजिजु
हैदराबाद:
अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कटु आलोचना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि इन ‘ड्रामेबाज’ के हर आरोप का जवाब देने के लिए केंद्र के पास समय नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को लोगों की सेवा का मौका दिया था लेकिन वे अवसर गंवाते जा रहे हैं और नौटंकी कर रहे हैं।
आप के विधायक दिनेश मोहनिया को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया है।
उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को ज्यादा जवाब न दें तो ही ठीक है। लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया है और हम इस देश को चलाने में व्यस्त हैं।’ रिजिजू ने कहा, ‘केजरीवाल और उनके सहयोगी हर समय ड्रामा करके कुछ न कुछ करते रहते हैं। उनको काम नहीं है क्या। दिल्ली के लोगों ने जनता की सेवा के लिए बड़ा जनादेश देकर आप को अवसर सौंपा है लेकिन वे अवसर को गंवाकर ड्रामा कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम भी अगर इन छोटी छोटी चीजों में फंस गए तो सरकार कौन चलाएगा? प्रधानमंत्री काफी व्यस्त व्यक्ति हैं जो हमेशा लोगों के कल्याण के बारे में सोचते हैं। केजरीवाल के हर बयान का जवाब देने के लिए किसके पास वक्त है।’ रिजिजू ने कहा, ‘इन ड्रामेबाजों के साथ अगर हम भी नौटंकी करने लग जाएंगे तो देश के बारे में कौन सोचेगा।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आप के विधायक दिनेश मोहनिया को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने मोदी पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने दिल्ली में आपातकाल घोषित कर दिया है।
उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल को ज्यादा जवाब न दें तो ही ठीक है। लोगों ने हमें सेवा का मौका दिया है और हम इस देश को चलाने में व्यस्त हैं।’ रिजिजू ने कहा, ‘केजरीवाल और उनके सहयोगी हर समय ड्रामा करके कुछ न कुछ करते रहते हैं। उनको काम नहीं है क्या। दिल्ली के लोगों ने जनता की सेवा के लिए बड़ा जनादेश देकर आप को अवसर सौंपा है लेकिन वे अवसर को गंवाकर ड्रामा कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम भी अगर इन छोटी छोटी चीजों में फंस गए तो सरकार कौन चलाएगा? प्रधानमंत्री काफी व्यस्त व्यक्ति हैं जो हमेशा लोगों के कल्याण के बारे में सोचते हैं। केजरीवाल के हर बयान का जवाब देने के लिए किसके पास वक्त है।’ रिजिजू ने कहा, ‘इन ड्रामेबाजों के साथ अगर हम भी नौटंकी करने लग जाएंगे तो देश के बारे में कौन सोचेगा।’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किरण रिजिजू, अरविंद केजरीवाल, नरेन्द्र मोदी, Arvind Kejriwal, Kiren Rijiju, PM Narandra Modi, AAP Drama, ड्रामेबाज