57 बहुद्देशीय लड़ाकू विमानों के लिए आरएफपी साल 2018 के मध्य तक संभव : नौसेना

एडमिरल लांबा ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि हम आरएफपी अगले वर्ष के मध्य तक जारी कर पाएंगे.’

57 बहुद्देशीय लड़ाकू विमानों के लिए आरएफपी साल 2018 के मध्य तक संभव : नौसेना

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा (फाइल फोटो)

खास बातें

  • नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शुक्रवार को दी जानकारी.
  • कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि हम आरएफपी अगले वर्ष के मध्य तक जारी कर पाएंगे.’
  • इस परियोजना में चार विमान निर्माताओं ने रूचि दिखाई है.
नई दिल्ली:

नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने शुक्रवार को कहा कि नौसेना के विमानवाही पोत के वास्ते 57 बहुद्देश्यीय लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए ‘रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल’ (आरएफपी) 2018 के मध्य तक जारी किए जाने की उम्मीद है. एडमिरल लांबा ने कहा, ‘उम्मीद करते हैं कि हम आरएफपी अगले वर्ष के मध्य तक जारी कर पाएंगे.’ इस परियोजना में चार विमान निर्माताओं ने रूचि दिखाई है. उन्होंने यह भी कहा कि पहला स्वदेशी विमानवाही पोत 2020 तक तैयार हो जाएगा और नौसेना उसके लिए डेक आधारित सक्षम लड़ाकू विमान की तलाश में हैं.
 
VIDEO : 30 साल बाद रिटायर हुआ INS विराट, नौसेना प्रमुख ने दी अंतिम विदाई​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com