विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2016

'अलग स्थान' पर बसाया जाए, तभी कश्मीरी पंडितों की वापसी संभव : एएसकेपीसी

'अलग स्थान' पर बसाया जाए, तभी कश्मीरी पंडितों की वापसी संभव : एएसकेपीसी
जम्मू: ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कान्फ्रेंस (एएसकेपीसी) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीरी पंडितों की वापसी तभी संभव है जब उन्हें घाटी में 'अलग स्थान' पर बसाया जाए.

एएसकेपीसी महासचिव टी.के. भट ने कहा, 'भारत सरकार को यह समझना चाहिए कि कश्मीरी पंडितों की वापसी तभी संभव है जब उन्हें कश्मीर में एक ऐसे स्थान पर बसाया जाए और उनका पुनर्वास किया जाए जहां भारतीय संविधान का मुक्त प्रवाह हो.'

उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष रवींद्र रैना ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और बैठक में इस बिंदु को उठाया. बैठक में एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिस पर 16 कश्मीरी पंडित संगठनों की ओर से हस्ताक्षर किया गया था.

भट ने राज्य विधानसभा और संसद में पंडित समुदाय के लिए आरक्षण क भी मांग की.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कान्फ्रेंस, एएसकेपीसी, कश्मीरी पंडित, राजनाथ सिंह, Separate Place, ASKPC, Rajnath Singh, Kashmiri Pandit