
अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने कहा कि फिल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी. अब आगे भी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म 'लव यात्री' को लेकर सलमान खान व अन्य निर्माताओं के खिलाफ FIR और आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगाई थी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भविष्य में फिल्म के नाम, गाने या कंटेट को लेकर कोई FIR नहीं होगी. पहले फिल्म का नाम लवरात्रि था इसे लेकर गुजरात में FIR दर्ज कराई गई थी. आरोप लगाया गया है कि ये नाम नवरात्रि के नाम से मिलता जुलता है जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं