Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश में न्यू आगरा में स्थित दयालबाग एजुकेशन इंस्टीट्यूट (डीईआई) की लैब में एक शोध छात्रा की शुक्रवार की देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्रा के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले।
आशंका जताई जा रही है कि छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई। शनिवार को इस घटना के विरोध ने सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इंस्टीट्यूट के बाहर प्रदर्शन किया।
एसएसपी आगरा सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि दिल्ली निवासी 23 वर्षीय नेहा शर्मा न्यू आगरा स्थित डीईआई में बायो-टेक्नोलॉजी की छात्रा थी। शुक्रवार की रात नेहा किसी काम से लैब में गई थी। उन्होंने कहा कि लैब के भीतर कुछ लोगों ने पहले उसको क्लोरोफोम सुंघाकर बेहोश कर दिया और फिर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी। शाम के वक्त नेहा की मां ने उसको फोन किया तो फोन किसी युवक ने उठाया और बताया कि नेहा सदर गई है। युवक की इस बात पर नेहा की मां को यकीन नहीं हुआ तो उन्होंने इस बात की जानकारी कालेज प्रशासन को दी।
कॉलेज प्रशासन ने खबर मिलते ही नेहा की तलाश शुरू की तो बायो-टेक्नोलॉजी लैब में नेहा का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। नेहा का शव अर्द्धनग्न अवस्था में था। सूचना मिलते ही एसएसपी आगरा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन के बाद नेहा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसएसपी आगरा का कहना है कि कालेज परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश की गुंजाइश नहीं है। नेहा की हत्या के पीछे उसके किसी परिचित का हाथ है।
शनिवार की सुबह इस घटना के विरोध में इंस्टीट्यूट के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं