पंजाब के संगरूर जिले में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे फतेहवीर को बचाने के लिए चलाया जा रहा अभियान करीब 70 घंटे बाद लगभग अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि फतेहवीर मां-बाप की इकलौती संतान है. गुरुवार की शाम करीब चार बजे खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिर गया था. करीब सात इंच चौड़ा यह बोरवेल कपड़े से ढका हुआ था. इस वजह से बच्चा बोरवेल को नहीं देख पाया और खेलते-खेलते इसमें गिर गया. हालांकि, बच्चे की मां ने उसे बचाने का हर संभव कोशिश किया लेकिन वह इस तरह से फंसा गया था कि तमाम कोशिशों के बाद वह उसे निकाल नहीं पाई. इसके बाद घटना की सूचना प्रशासन को दी.
राजस्थान : बोरवेल में गिरे ढाई साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका
सूचना मिलने के बाद ही प्रशासन ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अपने अभियान की शुरुआत की. संगरूर के उपायुक्त घनश्याम थोरी ने बताया कि बचाव कार्य चल रहा है और यह अपने अंतिम चरण में है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लेंगे. उन्होंने बताया कि बच्चा बोरवेल में गिरते ही बेहोश हो गया था, इसलिए उसे खाना या पानी नहीं दिया जा सका. उसे ऑक्सीजन दी जा रही है. कैमरे के माध्यम से बच्चे की स्थिति पर नजर रख रहे अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बच्चे के शरीर में कुछ हरकत देखी है. थोरी ने कहा कि बचाव कार्य उनकी निगरानी में हो रहा है. एनडीआरएफ ने बोरवेल में फंसे लोगों को निकालने में विशेषज्ञता रखने वाले एक अधिकारी को भेजा है. बता दें कि बोरवेल में बच्चे के गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है.
ग्वालियर: 15 घंटे की मशक्कत के बाद भी नहीं बचाया जा सका बोरवेल में फंसा दो साल का बच्चा
इससे पहले आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले में खुले पड़े एक बोरवेल में दुर्घटनावश गिरे दो साल के एक बच्चे को एनडीआरएफ और अन्य दलों ने 10 घंटे तक चले अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया था. बच्चे का गवर्नमेंट जनरल अस्पताल में इलाज के बाद छोड़ा गया था. पीड़ित चंद्रशेखर को देर रात ढाई बजे बोरवेल से निकाला गया.
यह भी पढ़ें : एनजीटी का फरमान, घरेलू बोरवेल के लिए भी लेनी होगी CGWA की इजाजत
अभियान की सफलता पर दी बधाई
एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया था कि 30 फुट के इस बोरवेल में बच्चा 15 फुट पर फंसा हुआ था. एनडीआरएफ ने 22 फुट पर एक तख्ता फंसाया था, जिससे की बच्चा नीचे न फिसले. अधिकारी ने बताया कि बोरवेल में एक मोबाइल भी लटका दिया गया था, जिससे बचाव अभियान के दौरान बच्चा अपने माता-पिता की आवाज सुन सके. उपायुक्त मधुसूदन रेड्डी के नेतृत्व में एनडीआरएफ का 40 सदस्यीय दल बचाव अभियान में जुटा था. आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (गृह) एन चिनाराजप्पा ने एनडीआरएफ, पुलिस और अन्य दलों को अभियान की सफलता पर बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें : सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में 200 फीट से गहरा बोरवेल खोदने पर होगी जेल
बच्चे की हालत स्थिर
उन्होंने कहा था कि ऐसी किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए राज्य में खुले पड़े सभी बोरवेलों को बंद करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. अस्पताल में बच्चे से मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास राव ने कहा था कि बच्चे की हालत अब स्थिर है.
VIDEO: बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं