नई दिल्ली:
कैबिनेट में फेरबदल की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। कांग्रेस और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी मंगलवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने गईं। कांग्रेस नेता अहमद पटेल भी प्रधानमंत्री निवास पहुंचे। माना जा रहा है कि इस दौरान मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल पर चर्चा हो सकती है। सरकारी सूत्रों ने हालांकि मनमोहन और प्रतिभा पाटिल की बैठक को नियमित मुलाकात बताया, लेकिन इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह के अंत तक संप्रग मंत्रिपरिषद में फेरबदल किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री फेरबदल में युवाओं सहित कुछ नए चेहरों को मौका दे सकते हैं जबकि एक साथ कई मंत्रालयों का काम संभाल रहे शरद पवार और कपिल सिब्बल जैसे मंत्रियों से कुछ विभाग लिए जा सकते हैं। पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी सिंह ने दो बार विस्तृत चर्चा की है और समझा जाता है कि उनसे कैबिनेट विस्तार के बारे में विचार-विमर्श हुआ है। मई 2009 में सत्ता में आने के बाद संप्रग-2 सरकार में मंत्रिपरिषद का यह पहला फेरबदल होगा। ऐसा अनुमान है कि मंत्रिपरिषद में बदलाव के साथ ही कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम में भी परिवर्तन हो सकता है। कुछ मंत्रियों को पार्टी कार्य की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। सीपी जोशी (ग्रामीण विकास मंत्री) और विलासराव देशमुख (भारी उद्योग मंत्री) को पार्टी संगठन का काम दिया जा सकता है। (इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनमोहन, मंत्रिपरिषद, फेरबदल, संकेत