विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2013

तेंदुलकर को संन्यास के लिए कहने की रिपोर्ट बकवास : बीसीसीआई

तेंदुलकर को संन्यास के लिए कहने की रिपोर्ट बकवास : बीसीसीआई
मुंबई: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को उनके 200वें टेस्ट मैच के बाद संन्यास लेने के लिए कहने की रिपोर्टों को बकवास करार देते हुए बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने गुरुवार को कहा कि अपने भविष्य पर फैसला करने का पूरा अधिकार इस सीनियर बल्लेबाज को है।

पटेल ने कहा, ‘यह पूरी तरह से हास्यास्पद और बकवास है। मैं आपको बता दूं कि इस पर फैसला करने का अधिकार केवल सचिन तेंदुलकर को है। बोर्ड ने उनसे संन्यास लेने के बारे में बात नहीं की है। उनसे ऐसा करने के लिये नहीं कहा गया है। बोर्ड कभी ऐसा नहीं करेगा क्योंकि वह महान खिलाड़ी है।’

पटेल मीडिया की उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया कर रहे थे जिनमें कहा गया था कि बोर्ड के कुछ सदस्यों का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज का चरम जा चुका है और उन्हें अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200वें टेस्ट मैच में शामिल होने के बाद संन्यास लेने के लिये कहा जा सकता है।

वेस्टइंडीज की टीम भारतीय दौरे में दो टेस्ट और तीन वन-डे मैच की शृंखला खेलेगी। इस दौरान 40 वर्षीय तेंदुलकर अपना 200वां टेस्ट मैच खेलेंगे। पटेल ने कहा, ‘हम इसको लेकर (मीडिया की) सोच का सम्मान करते है, लेकिन मैं मीडिया के अपने मित्रों से कहना चाहता हूं कि कृपया इस तरह की गलत रिपोर्ट नहीं दें।’

बीसीसीआई सचिव की तेंदुलकर के क्रिकेटिया भविष्य पर फैसला करने का अधिकार पूरी तरह से तेंदुलकर और पांच सदस्यीय चयन पैनल को है।

उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से सचिन तेंदुलकर और चयनकर्ताओं पर निर्भर है। चयनकर्ताओं को उनका चयन करना है और सचिन तेंदुलकर को खेलने के लिये तैयार रहना चाहिए। सचिन तेंदुलकर स्वयं जो भी फैसला करेंगे बोर्ड को उससे खुश है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट से संन्यास, BCCI, Sachin Tendulkar, Retirement From Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com