विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2018

कास्टिंग काउच पर संसद में रहते हुए क्यों चुप्पी साधे रहीं रेणुका चौधरी : शिवसेना

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा था कि कास्टिंग काउच संस्कृति सिर्फ फिल्म उद्योग से जुड़ा कड़वा सच नहीं है, इससे संसद भी अछूती नहीं

कास्टिंग काउच पर संसद में रहते हुए क्यों चुप्पी साधे रहीं रेणुका चौधरी : शिवसेना
शिवसेना ने रेणुका चौधरी से पूछा है कि उन्होंने कास्टिंग काउच का मुद्दा संसद में क्यों नहीं उठाया?
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवसेना ने टिप्पणी को गैर जिम्मेदाराना व महिलाओं का अपमान करने वाली बताया
कहा, राज्यसभा सदस्यता खत्म होने को आई तब रेणुका को कास्टिंग काउच याद आया
कहा, मोदी सरकार को इन आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए
नई दिल्ली: कास्टिंग काउच पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने आज कहा कि उन्होंने यह मुद्दा तब क्यों नहीं उठाया जब वह सांसद थीं. रेणुका ने कहा था कि कास्टिंग काउच संस्कृति से संसद भी अछूती नहीं है. उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ फिल्म उद्योग से जुड़ा ‘ कड़वा सच ’ नहीं है बल्कि सभी कार्य क्षेत्रों में ऐसा होता है.

शिवसेना ने कहा कि उनकी टिप्पणी भले ही “गैर जिम्मेदाराना ” और “देश की महिलाओं का अपमान ” करने वाली हो लेकिन मोदी सरकार को इन आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना ’ के एक संपादकीय में कहा, “ रेणुका का बयान गैर जिम्मेदाराना और देश की सभी महिलाओं का अपमान करने वाला था. वह खुद भी एक सांसद और एक केंद्रीय मंत्री रही हैं. जब राज्यसभा की उनकी सदस्यता खत्म होने को आई तब उन्हें कास्टिंग काउच याद आ गया.”

यह भी पढ़ें : Casting Couch पर सरोज खान के बचाव में उतरीं कांग्रेस नेता, कहा- संसद भी इससे अछूती नहीं...

संपादकीय में कहा गया कि रेणुका ने कहा था कि महिलाओं का शोषण सभी कार्यक्षेत्रों में होता है. उनके मुताबिक यह सिर्फ फिल्म जगत में नहीं होता बल्कि संसद में भी होता है. शिवसेना ने पूछा , “ अगर यह सब कुछ संसद में हो रहा था तो उन्होंने पहले इसके खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठाई ? अगर उनकी आंखों के सामने महिलाओं का शोषण हो रहा था तो उन्होंने इसके बारे में संसद में बात क्यों नहीं की? उन्होंने इस बारे में तभी क्यों बोला जब उनका राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो गया?’’

संपादकीय में कहा गया , “ लेकिन अगर तब भी यह सब सच है तो उनकी कांग्रेस पार्टी को इसके बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए. संसद लोकतंत्र का एक मंदिर है. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह आरोप उनकी अपनी पार्टी पर हैं. कांग्रेस कई सालों तक सत्ता में रही और मोदी सरकार केवल पिछले चार साल से सत्ता में है. ” इसमें कहा गया , “लेकिन मोदी सरकार को उनके आरोपों को गंभीरता से लेना चाहिए .. अगर संसद में कास्टिंग काउच होता है तो यह कब से हो रहा है?’’

VIDEO : बॉलीवुड में कास्टिंग काउच

बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर सरोज खान द्वारा फिल्म जगत में कास्टिंग काउच संस्कृति का बचाव करने के बाद रेणुका इस मुद्दे पर बोली थीं जिस पर शिवसेना का कहना है कि “अगर उन्होंने यह बात संसद में उठाई होती तो इसे गंभीरता से लिया जाता.”

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: