
- मंगलवार को एक नया कीर्तिमान रचा रिलायंस कंपनी ने
- शेयर में उछाल से रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छुआ
- यह स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बनी रिलायंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने मंगलवार को एक नया कीर्तिमान रचा दिया है. शेयर में उछाल से रिलायंस 9.5 लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. बीएसई पर रिलायंस का शेयर 3.52 प्रतिशत बढ़कर 1,509.80 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय उसका शेयर 3.87 प्रतिशत उछलकर 1,514.95 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद बीएसई पर रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 32,525.22 करोड़ रुपये बढ़कर 9,57,086.22 करोड़ रुपये हो गया.
Airtel, Vodafone आइडिया के बाद अब Jio ने भी की मोबाइल सेवाओं की दरें बढ़ाने की घोषणा
बता दें, पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली वह देश की पहली कंपनी बनी थी. इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है. इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 34 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ चुका है. कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं