विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

कावेरी जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक तीन दिन रोज 6000 क्यूसिक पानी तमिलनाडु को दे

कावेरी जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक तीन दिन रोज 6000 क्यूसिक पानी तमिलनाडु को दे
कावेरी जल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई
नई दिल्ली: कावेरी मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अहम् सुनवाई करते हुए कहा, केंद्र दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बातचीत कराए. ये मामला दो राज्यों के बीच की दिक्कत का है. इसे केंद्र द्वारा संघीय तरीके से सुलझाया जाए. कोर्ट ने कहा कि कर्नाटक तीन दिन रोज 6000 क्यूसिक तमिलनाडु को दे.

AG मुकुल रोहतगी को कहा कि वह कर्नाटक और तमिलनाडु के एग्जीक्यूटिव हेडस के बीच बैठ कराएं और मिल बैठकर मुद्दे का समाधान निकालें. दोनों राज्य केंद्र सरकार का सहयोग करें. भले ही कर्नाटक राज्य ने प्रस्ताव पास किया हो लेकिन राज्य को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करना होगा. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार 30 सितंबर को सुनवाई करेगा.

सोमवार को तमिलनाडु सरकार और कर्नाटक सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी. कर्नाटक सरकार ने कोर्ट के आदेश में राहत मांगी तो वहीं तमिलनाडु ने इसका विरोध किया था. कर्नाटक सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा कोर्ट के उस आदेश में संशोधन की मांग की है जिसमें कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को 6000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन 27 सितंबर तक तमिलनाडु को देने का आदेश दिया था.

कर्नाटक सरकार कोर्ट ने अपनी अर्जी में कहा था कि वह इस स्थति में नहीं है कि वह तमिलनाडु को पानी दे सके. कर्नाटक सरकार का कहना है कि कावेरी बेसिन में अब पानी नहीं बचा जो है, वह बस पीने के लायक पानी बचा है.

वहीं तमिलनाडु सरकार ने अर्जी दाखिल कर कहा था कि कर्नाटक सरकार की आदेशों में बदलाव की अर्जी पर सुनवाई न की जाए जब तक कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन न कर ले. सरकार ने अपनी अर्जी में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश को कर्नाटक सरकार ने नहीं माना है. पानी छोड़ने को लेकर वह आनाकानी कर रहा है. कोई भी राज्य सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करने से इंकार कैसे कर सकता है ? ये राज्य का संवैधानिक दायित्व है.

दरअसल कर्नाटक सरकार ने अर्जी दाखिल कर कोर्ट के उस आदेश में संशोधन की मांग की है जिसमें कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को 6000 क्यूसेक पानी प्रतिदिन 27 सितंबर तक तमिलनाडु को देने का आदेश दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू-कश्मीर के पहले मुस्लिम IAS अधिकारी की कहानी, जिन्होंने कश्मीरी युवाओं के लिए खोली थी एक नई राह
कावेरी जल विवाद : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कर्नाटक तीन दिन रोज 6000 क्यूसिक पानी तमिलनाडु को दे
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Next Article
"एक लोटा जल चढ़ा दो और जीवन में कुछ मत करो, ये अंधविश्वास..." : भूपेश बघेल ने दिया विवादित बयान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com