विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2022

विधायक की कार चला रहे रिश्तेदार ने नवजात को रौंदा, तीन महिलाएं घायल

हैदराबाद (Hyderabad) में विधायक (MLA) का स्टीकर लगी कार चला रहे व्यक्ति ने एक नवजात को रौंद दिया और तीन महिलाओं को घायल कर दिया.

विधायक की कार चला रहे रिश्तेदार ने नवजात को रौंदा, तीन महिलाएं घायल
पुलिस ने बताया कि कार सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक की है.
हैदराबाद:

हैदराबाद (Hyderabad) में विधायक (MLA) का स्टीकर लगी कार चला रहे व्यक्ति ने एक नवजात को रौंद दिया और तीन महिलाओं को घायल कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी पुलिस (Police) ने कहा कि पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि कार सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक की है.

महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 4 की मौत

बाद में, विधायक ने एक वीडियो में कहा कि उनका रिश्तेदार कार चला रहा था और भीड़ द्वारा पीटे जाने के डर से वह भाग गया.

300 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, हादसे में 14 की मौत, मृतकों की पहचान होना बाकी

विधायक ने कहा कि उन्होंने रिश्तेदार से पीड़ितों को मुआवजा देने को कहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस को कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com