विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

स्कूलों में सुरक्षा पर नजर रखने के लिए गठित होगा नियामक निकाय

हरियाणा के स्कूली शिक्षा विभाग ने में निजी और सरकारी स्कूलों में सुरक्षा और शिक्षा के मानदंडों को देखने के लिए नियामक निकाय के गठन का फैसला लिया

स्कूलों में सुरक्षा पर नजर रखने के लिए गठित होगा नियामक निकाय
हरियाणा में स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए नियामक निकाय गठित होगा.
गुरुग्राम: रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न ठाकुर की जघन्य हत्या के बारह दिन बाद हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य में निजी और सरकारी स्कूलों में सुरक्षा और शिक्षा के मानदंडों को देखने के लिए एक नियामक निकाय गठित करने का बुधवार को फैसला किया.

यह भी पढ़ें : स्कूलों में सुरक्षा उपायों की निगरानी के लिए समिति बनाएगी सरकार

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) केके खंडेलवाल ने कहा कि स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. खासतौर पर सात वर्षीय एक छात्र की हत्या के बाद यह बड़ा मुद्दा है.

VIDEO : सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधान

उन्होंने कहा, ‘‘नियामक निकाय बिजली के सतर्कता ब्यूरो की तरह काम करेगा और स्कूलों में कुप्रबंधन पर नजर रखेगा. निकाय को हरियाणा शिक्षा अधिनियम के तहत स्कूलों में औचक निरीक्षण करने और उनके लाइसेंस रद्द करने और जुर्माना लगाने की अनुशंसा करने की शक्ति होगी.’
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com