गूगल की कोशिश, स्कूल के सिलेबस में शामिल हो इंटरनेट सुरक्षा

गूगल की कोशिश, स्कूल के सिलेबस में शामिल हो इंटरनेट सुरक्षा

गूगल ने इंटरनेट सुरक्षा पर कुछ छात्रों को ट्रेनिंग देनी भी शुरू कर दी है

तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल गोवा सरकार के साथ मिलकर छात्रों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए शिक्षित भी कर रही है. अमेरिकी कंपनी का कहना है कि वह स्कूली पाठ्यक्रमों में इंटरनेट सुरक्षा को शामिल कराने के लिए चार-पांच राज्यों के साथ बातचीत कर रही है. 

रोजमर्रा की बातचीत में शुमार हो यह 'टॉपिक'
गूगल इंडिया की निदेशक (विश्वास एवं सुरक्षा) सुनीता मोहंती ने,‘‘हम पाठ्यक्रम में इंटरनेट सुरक्षा को शामिल कराने की कोशिश कर रहे हैं. हम कई राज्य सरकारों और केंद्रीय बोर्ड्स के साथ काम करने का प्रयास कर रहे हैं ताकि इसे रोजमर्रा की बातचीत का हिस्सा बनाया जाना सुनिश्चित किया जा सके. अभी चार-पांच राज्यों के साथ बातचीत चल रही है.’’ हालांकि उन्होंने राज्यों के नाम नहीं बताए.गोवा में 460 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है जो करीब 80,000 छात्रों तक ये जानकारी पहुंचाएंगे.

छात्रों के अलावा गूगल इस संबंध में महिलाओं और ग्राहकों को भी शिक्षित करने के लिए काम कर रहा है.

गूगल का यह प्रयास लोगों को इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करने के लिए किया जा रहा है. दुनियाभर में सात फरवरी को सुरक्षित इंटरनेट दिवस के तौर पर मनाया जाता है.

एजेंसी से इनपुट
 

 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com