
महेश शर्मा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सरकार ने संस्कृति बोर्ड के सदस्यों की संख्या बढ़ाकर दोगुनी से भी अधिक की
पैनल के सदस्यों में अनुपम खेर, मशहूर डांसर सोनल मानसिंह शामिल
बिहार एवं झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस भी शामिल
पैनल के सदस्यों में भाजपा सांसद किरण खेर के पति और सरकार के मुखर समर्थक अनुपम खेर, मशहूर शास्त्रीय डांसर सोनल मानसिंह और बिहार एवं झारखंड के पूर्व राज्यपाल एम रामा जोइस शामिल हैं.
राजग सरकार ने इसके पहले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के प्रबंधन को पुनर्गठित करते हुए वरिष्ठ हिंदी पत्रकार और आरएसएस विचारक राम बहादुर राय को इसका प्रमुख नियुक्त किया था. नए बोर्ड का हाल ही में गठन किया गया और इसकी पहली बैठक 22 अक्टूबर को हुई.
संस्कृति मंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता वाले इस 23 सदस्यीय पैनल में पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, पंडित राजन मिश्रा और पंडित छन्नू लाल मिश्रा, पंडित शिव कुमार शर्मा भी शामिल हैं. छन्नू लाल मिश्रा लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक थे. बोर्ड के पुनर्गठन के बारे में पूछे जाने पर संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यह (पुनर्गठन) नियमित प्रक्रिया है.
संप्रग सरकार में बोर्ड के सदस्यों की संख्या 11 थी और अब यह बढ़कर 23 हो गई है. इस बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि यह संख्या नियमों के अंदर है और अपने संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों को बोर्ड में जगह दी गई है. बोर्ड में नियुक्ति तीन साल के लिए होती है और सदस्य नीतिगत स्तर पर संस्कृति मंत्रालय को सलाह भी देते हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
संस्कृति बोर्ड, मोदी सरकार, राजग सरकार, संस्कृति मंत्री महेश शर्मा, पंडित छन्नू लाल मिश्रा, पंडित शिव कुमार शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, Nehru Memorial Museum & Library, IGNCA, Culture Minister Mahesh Sharma, Danseuse Sonal Mansingh, Anupam Kher, Chhannu Mishra