
मनमोहन सिंह ने उर्जित पटेल के इस्तीफे पर की टिप्पणी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व पीएम ने कहा- अर्थव्यवस्था अब संकट में है
उर्जित पटेल ने निजी कारणों से दिया था इस्तीफा
सरकार और आरबीआई के बीच थी खींचतान
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री बोले, PM मोदी को अपने आचरण के जरिये उदाहरण स्थापित करना चाहिए
बता दें कि मनमोहन सिंह ने इससे पहले भी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर हमला बोला था. इससे पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में मीडिया से बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि दो करोड़ नौकरियों का वादा जुमला बनकर रह गया... राफेल में 'दाल में काला है', इसलिए JPC नहीं बनाई जा रही है..."
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की सलाह: PM मोदी को सार्वजनिक भाषणों में संयम बरतना चाहिए
मनमोहन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थानों को ख़त्म किया जा कहा है. यहां हर पांच घंटे में एक किसान आत्महत्या करता है. राज्य में बेरोजगारी की वजह से खुदकुशी के मामले बढ़े हैं. उन्होंने नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नोटबंदी का कोई मकसद पूरा नहीं हुआ. इंदौर में प्रेस वार्ता के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरी सरकार ने एमपी सरकार को हर संभव मदद दिया, अगर विश्वास न हो तो शिवराज सिंह जी से पूछ लीजिए. इस सरकार में भी सेंटर स्टेट संबंध होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के चंद महीने शेष रह गए.
VIDEO: अमित शाह ने किया कांग्रेस पर हमला.
मुझे यह कहते शर्म नहीं आती कि मोदी सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. मनमोहन सिंह ने कहा था कि पीएम मोदी को शोभा नहीं देता कि वे विपक्षी दलों के नेताओं के साथ गाली गलौज करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी सरकार रिमोट से चलने का आरोप बेबुनियाद.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं