
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी सरकार किसी के साथ भेदभाव नहीं करती.(फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती
पद्म श्री से सम्मानित अनवर उल हक का दिया उदाहरण
बीजेपी मुसलमानों का करती है सम्मान
अपने पक्ष में तर्क देते हुए रविशंकर प्रसाद ने इस बार पद्म श्री से नवाजे गए अनवर उल हक का उल्लेख किया. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अनवर पश्चिम बंगाल में चाय बागान मजदूर हैं. वह बीमार लोगों को अपनी बाइक पर बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाते हैं. इसके पीछे भी एक कहानी है. उनकी मां की सही इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई थी. तब से उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल को ही अपनी एंबुलेंस बनाने का फैसला किया. उसके बाद से आज तक वह 2000 से भी अधिक लोगों को इसके माध्यम से अस्पताल पहुंचाकर लोगों की जिंदगियां बचा चुके हैं.
जनता की भलाई के इस काम के लिए सरकार ने उनके काम को सराहते हुए उनको सम्मानित किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद अनवर उल हक को फोन करते हुए कहा कि हम आपके काम की सराहना करते हैं. लिहाजा आपको सम्मानित करना चाहते हैं. इसके बाद प्रसाद ने कहा, 'हम लोगों ने अनवर का धर्म नहीं देखा और ना ही पूछा कि उन्होंने हमें वोट किया था या फिर नहीं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं