गुलाम नबी आजाद के कश्मीर संबंधी बयान पर बीजेपी का प्रहार, रविशंकर बोले- कांग्रेस सेना के साहस को तोड़ रही

कश्मीर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हमला बोला है.

गुलाम नबी आजाद के कश्मीर संबंधी बयान पर बीजेपी का प्रहार, रविशंकर बोले- कांग्रेस सेना के साहस को तोड़ रही

बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रविशंकर प्रसाद

खास बातें

  • गुलाम नबी आजाद का बयान गैर जिम्मेदाराना
  • कहा कि क्या सेना के जवान को सलाम करना ड्रामा है
  • ऐसे बयान सेना के साहस को तोड़ने का काम करेंगे
नई दिल्ली:

कश्मीर पर कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गुलाम नबी आजाद ने यह कह कर भारतीय सेना का अपमान किया है कि सेना आतंकियों से अधिक नागरिकों को मार रही है. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद का यह बयान गैर जिम्मेदाराना, शर्मनाक और अफसोस जनक है. उन्होंने कहा कि यह कौन सी राजनीति है कि कांग्रेस पार्टी आज देश को तोड़ने वालों के साथ खड़ी हो गई है.

रविशंकर प्रसाद ने 'कहा कि क्या सेना के जवान को सलाम करना ड्रामा है, क्या कांग्रेस इतनी गिर गई है. इससे बड़ी बेशर्मी की प्रतिक्रिया हो सकती है क्या. अगर सेना के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री शहीद औरंगजेब के घर गये तो क्या यह ड्रामा है. राहुल गांधी और सोनिया इस पर जवाब दें. क्या ऐसे बयान से सेना के साहस को तोड़ने का काम करेंगे.' 

कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज़ ने किया मुशर्रफ़ के कश्‍मीर की आजादी वाले बयान का समर्थन, फंसी पार्टी

उन्होंने कहा कि 'सेना के जवान का मनोबल गिराने बाले बयान पर कांग्रेस क्या कार्रवाई करेगी. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की सोच में बदलावा आया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का समर्थन पाकिस्तानी स्वर से जल्दी हो जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि 'मैं कांग्रेस नेताओं को चेतावनी देता हूं कि आप विरोध के जिस रास्ते पर चल रहे हैं, वहां से आप 44 विधानसभा से 14 पर आ जाएंगे. आपको देश कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद का बयान मानवाधिकार रिपोर्ट को और बल देगा. हमारा बहादुर जवान औरंगजेब शहीद हो गया, उनका मानवधिकार है या नहीं, शुजात बुखारी मारे गये, उनका मानवाधिकार है या नहीं.'

रविशंकर प्रसाद ने आतंकवाद पर गुलाम नबी आजाद को आंकड़ा दिखाते हुए कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में 2012 में 72 आतंकवादी मारे गये, वहीं 2013 में 67. 2014 में 110 आतंकी मारे गये, 2015 में 108, 2016 में 150, 2017 में 217 और मई 2018 तक 75 आतंकी मारे जा चुके हैं. इसलिए गुलाम नबी आजाद आप अपनी सरकार और हमारी सरकार के अंतर को देख सकते हैं. लश्कर-ए- तैयबा आपका समर्थन कर रहा है, इस पर कांग्रेस का क्या कहना है?'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस वाले अब देश विरोधी बयान दे रहे हैं, पाक परस्त लोग अब कांग्रेस में है. वे अब आतंकियों की जुबान बोल रहे हैं. आज गुलाम नबी आजाद की टिप्पणी से सबसे ज्यादा खुश वो लोग होंगे जो आंतकवाद का समर्थन कर रहें है. कांग्रेस उन जैसों का साथ दे रही है, जो देश को तोड़ना चाहते हैं. यह किस तरह की राजनीति हो रही है. राहुल गांधी वोट पाने के लिए हर सीमा लांघ सकते हैं. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आज की लीडरशिप से हम और उम्मीद भी क्या कर सकते है जब उनके अध्यक्ष JNU में जाकर "भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह" उनके साथ खड़े हो जायेंगे तो कांग्रेस के बाकि नेताओं से क्या उम्मीद करें. ये नई कांग्रेस है जो राहुल गांधी की अगुवाई में और सोनिया गांधी के आश्रय में देश को तोड़ने वाली ताकतों को मजबूत कर रही है 

VIDEO: कांग्रेस देश को तोड़ने वाली ताकतों को मजबूत कर रही है : रविशंकर प्रसाद


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com