असम : पुलिस का दावा- दुष्कर्म के बाद की गई थी लड़कियों की हत्या, फिर शव पेड़ से लटकाया

असम पुलिस ने मंगलवार को राज्य के कोकराझार जिले में पिछले शनिवार को एक पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव के रहस्यमयी मामले को सुलझाने का दावा किया है.

असम : पुलिस का दावा- दुष्कर्म के बाद की गई थी लड़कियों की हत्या, फिर शव पेड़ से लटकाया

Assam: पेड़ से लटके मिले नाबालिग लड़कियों के शव के मामले को पुलिस ने सुलझाया.

गुवाहाटी:

असम पुलिस (Assam Police) ने मंगलवार को राज्य के कोकराझार जिले में पिछले शनिवार को एक पेड़ से लटके मिले दो नाबालिग लड़कियों के शव (Assam Girls Rape Murder Case) के रहस्यमयी मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने कहा, "लड़कियों के साथ बलात्कार (Rape) किया गया, उनकी हत्या (Murder) कर दी गई और फिर इसे आत्महत्या (Suicide) साबित करने के लिए उनके शवों को एक पेड़ से लटका दिया गया." मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मां-बाप की हत्‍या करने के बाद युवक ने बनाई लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने यूं किया मामले का पर्दाफाश

कोकराझार के एसपी प्रतीक विजय कुमार थुबे ने कहा, "हमने मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनमें से तीन ने नाबालिगों के साथ बलात्कार किया था और उन्हें मारने के बाद उनका शव पेड़ पर लटका दिया था. आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. घटना के बाद विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. मामले को 72 घंटे के भीतर सुलझा लिया गया है." 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के बलात्कार और हत्या के मामले को सुलझा लिया गया है. @lrbishnoiassam, IGP, BTR ने मुझे जांच के परिणाम के बारे में सूचित करने के लिए बुलाया. मैंने रविवार को उनके आवास पर जाकर मामले से जुड़े अपराधियों के बारे में जाना. जानकर संतुष्टि मिली कि आरोपियों की पहचान हो गई है.''

हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते रहे बुजुर्ग अब्दुल, बदमाशों ने काटी दाढ़ी, पीटा : वीडियो किया वायरल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने शनिवार को बताया था कि असम के कोकराझार जिले के दूरदराज गांव में 16 और 14 साल की नाबालिग लड़कियों का शव पेड़ से लटका मिला था. रविवार को मुख्यमंत्री दोनों नाबालिग बच्चियों के घर गए थे और परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया था. दोनों नाबालिग लड़कियां एक ही परिवार की थीं.