विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

सरपंच ने बेटी से रेप किया, पुलिस ने भी नहीं सुनी तो पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान

सरपंच ने बेटी से रेप किया, पुलिस ने भी नहीं सुनी तो पिता ने ट्रेन से कटकर दी जान
रेप पीड़िता के पिता की आत्महत्या के बाद प्रदर्शन करते लोग
जोधपुर: पुलिस की संवेदनहीनता के चलते जोधपुर में रेप पीड़िता के पिता ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। राजस्थान के जोधपुर में एक दलित ने हालात और पुलिस की संवेदनहीनता से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।

ज़िले के डोली गांव के रहने वाले इस शख्स की 14 साल की नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही सरपंच ने कथित रूप से दुष्कर्म किया था, लेकिन सरपंच के रसूख के चलते पुलिस ने उसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं सरपंच ने दबाव डालकर पीड़िता का गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता के पिता ने सोमवार को ट्रेन से कटकर जान दे दी।

इस घटना के बाद दलित समाज के लोगों ने प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर हंगामा किया। लोगों के दबाव में आकर पुलिस की ओर से अब मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन सरपंच और उसके एक साथी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जोधपुर रेप, दलित से रेप, नाबालिग से रेप, खुदकुशी, Jodhpur Rape, Dalit Girl Raped, Rape Survivor's Father Suicide, Minor Raped