विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2021

रणदीप सुरजेवाला और हरसिमरत कौर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

देश में इस समय कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर है. शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

रणदीप सुरजेवाला और हरसिमरत कौर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के जरिए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के कोरोना संक्रमित पाए जाने की पुष्टि हुई है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी. सुरजेवाला ने शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे ट्वीट करके बताया कि आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले 5 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृप्या आइसोलेट हो जाएं और जरूरी सावधानियां बरतें.

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और अकाली दल से भटिंडा की सांसद हरसिमरत कौर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. उन्होंने सुबह इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से देते हुए कहा कि आज सुबह मेरी कोविड रिपोर्ट हल्के लक्षणों के साथ पॉजिटिव आई है. मैं अपने घर में क्वारंटीन हूं और जरूरी सावधानियां बरत रही हूं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन हैं कि कृप्या आइसोलेट हो जाएं और जरूरी सावधानियां बरतें.

बता दें कि देश में इस समय कोरोना का प्रकोप अपने चरम पर है. शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 2.17 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. देश में इस अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए तमाम तरह की पाबंदियां लागू की जा रही है लेकिन फिलहाल स्थिति नियंत्रित होती नहीं दिखाई दे रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com