नई दिल्ली:
बाबा रामदेव को निशाना बनाते हुए सरकार ने उनके हालिया बयान को योग अभ्यास करार दिया। कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने बताया यह उनके योग अ5यासों में से एक है। यह इससे ज्यादा कुछ नहीं है। हमें इसे एक योग अ5यास की तरह लेना चाहिए। रामलीला मैदान में बाबा और उनके समर्थकों पर की गयी पुलिसिया कार्रवाई के तीन सप्ताह बाद रविवार को दिल्ली लौटे योग गुरु बाबा रामदेव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुये कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने ये बातें कहीं। रामदेव ने सरकार पर काले धन के खिलाफ बोलने वाले लोगों का मुंह बंद करने का आरोप लगाया था। गौरतलब है कि रामदेव ने कहा था कि दो लाख करोड़ रूपये काले धन के रूप में विदेशी बैंक खातों में जमा है। रामदेव के इस बयान को आड़े हाथों लेते हुये मोइली ने कहा यदि वह इस आंकड़े को तैयार किए जाने के तरीके के बारे में सरकार को बता सकते हैं तो हम निश्चित ही कार्रवाई करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं