हरिद्वार:
भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ आंदोलन कर रहे योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी सेना बनाने का ऐलान किया है। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में अनशन पर बैठे रामदेव ने बुधवार को कहा कि वह 11 हजार लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देंगे, ताकि अगली बार दिल्ली के रामलीला मैदान जैसी कोई भी लड़ाई वे मजबूती से लड़ सकें। इनमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही शामिल होंगे। रामदेव ने देश के हर जिले से 20 युवाओं को इस सेना में शामिल होने का न्योता दिया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे आगे आएं, उन्हें शास्त्र और शस्त्र की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही रामदेव ने यह साफ भी किया कि उनका इरादा हिंसक आंदोलन शुरू करने का नहीं है, लेकिन अगर कोई उनके आंदोलन को कुचलने की कोशिश करेगा, तो वे बिना लड़े हार भी नहीं मानेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा रामदेव, अनशन, रामलीला मैदान, सेना, शस्त्र ट्रेनिंग, काला धन, भ्रष्टाचार, सत्याग्रह