हरिद्वार:
भ्रष्टाचार के खिलाफ अनशन पर बैठे बाबा रामदेव ने एक बार फिर कहा है कि वह अपनी सेना जरूर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वह लोगों को खुद की हिफाजत करने की ट्रेनिंग देंगे। रामदेव ने यह बात पी चिदंबरम की उस चेतावनी के बाद कही है, जिसमें गृहमंत्री ने कानूनी तरीके से निपटने की बात कही थी। रामदेव ने यह भी कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका अनशन जारी रहेगा। उन्होंने रामलीला मैदान में पुलिसिया कार्रवाई में घायल राजबाला समेत सभी लोगों के इलाज का खर्च उठाने की बात कही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाबा रामदेव, अनशन, सत्याग्रह, सेना