विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2011

न्याय के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे : रामदेव

हरिद्वार: भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नौ दिन तक चले अनशन के बाद अस्पताल से पतंजलि योगपीठ पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि देश के नागरिकों को आर्थिक और सामाजिक न्याय दिलाने के लिए वह अपनी लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रखेंगे। संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव ने अनशन के दौरान दिवंगत हुए स्वामी निगमानंद को श्रद्धांजलि दी और चार जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में की गई पुलिस कार्रवाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हुईं राजबाला के प्रति सहानुभूति व्यक्त की। बाबा रामदेव ने कहा कि भाषाई आधार पर देश में होने वाला भेदभाव खत्म हो, देश और विदेश में जमा लाखों करोड़ रुपये का काला धन राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित हो और निष्कलंक और बेदाग छवि वाले जनप्रतिनिधि संसद और विधानसभाओं में पहुंचें इसके लिए वह अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे। बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए नई ऊर्जा और नई योजना के साथ काम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने घोषणा कि पतंजलि योगपीठ में फिलहाल कोई संवाददाता सम्मेलन नहीं होगा, यह कार्यक्रम समाप्त हो गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामदेव, अंतिम सांस, लड़ेंगे