
डेरा प्रमुख ने आधी रात तक कोठरी के भीतर टहलते हुए पहली रात बिताई.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शुक्रवार को जेल पहुंचने पर राम रहीम ने बेचैनी की शिकायत की थी
डॉक्टरों ने चिकित्सा जांच में डेरा प्रमुख को स्वस्थ पाया
राम रहीम ने कोठरी में टहलते हुए बिताई पहली रात
यह भी पढ़ें : केंद्र-राज्य सरकार को हाईकोर्ट की कड़ी फटकार, मरने वालों की संख्या 36 हुई
कोठरी में टहल कर बिताई पहली रात
पंचकूला से शुक्रवार को यहां पहुंचने पर गुरमीत ने बेचैनी महसूस होने की शिकायत की, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा जांच में स्वस्थ पाया. जेल अधिकारियों ने कहा, आधी रात तक उसने कोठरी में टहल कर समय गुजारा. उन्होंने बताया कि उसे रात के भोजन में एक कटोरी दाल, दो रोटी और मिक्स आचार दिया गया. इस बीच, हरियाणा के डीजीपी (जेल) केपी सिंह ने कहा कि डेरा प्रमुख को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख की बैरक के पास उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चार अधिकारी ड्यूटी पर हैं.
यह भी पढ़ें: गुरमीत राम रहीम की करतूतों का सबसे पहले खुलासा करने वाले पत्रकार के परिवार को भी न्याय की उम्मीद
VIDEO: इंडिया 9 बजे: राम रहीम को सोमवार को रोहतक जेल से ही सुनाई जाएगी सजा
जेल में कोई विशेष सुविधा नहीं
डीजीपी ने कहा, उसे कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है. उसके साथ अन्य सामान्य कैदी की तरह बर्ताव किया जा रहा है. एक सामान्य कैदी जमीन पर सोता है और वह भी ऐसा ही कर रहा है. बहरहाल, अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि एक हाई प्रोफाइल कैदी को जेल के भीतर सुरक्षित रखना एक चुनौती है, लेकिन उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हमने डेरा प्रमुख को जेल के भीतर सुरक्षित रखने के लिए सभी बंदोबस्त किए हैं. उनका अन्य कैदियों से कोई संपर्क नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं