परौख में रामनाथ कोविंद का अभी भी दो कमरे का घर है जिसका इस्तेमाल सार्वजनिक काम के लिए होता है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परौख में था जश्न का माहौल था, गांव वालों ने एकदूसरे को खिलाई मिठाई
कोविंद का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता, अभी भी दो कमरे का घर मौजूद
गांव के सार्वजनिक काम के लिए घर का इस्तेमाल होता है
कानपुर में भी जश्न का माहौल
कानपुर के कल्याणपुर स्थित महर्षि दयानन्द विहार कॉलोनी में जश्न का माहौल है. शहर के मानचित्र पर कोई खास पहचान न रखने वाले इस इलाके के निवासी अपने पड़ोसी रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद खुशियां मना रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा दिल्ली में एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर कोविंद का नाम घोषित किये जाने के साथ ही दयानन्द विहार कॉलोनी के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. कोविंद का एक घर इसी कॉलोनी में है. बड़ी संख्या में लोग अपने पड़ोसी को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद सड़कों पर ढोल-नगाड़े बजाने उतर पड़े और उन्होंने जमकर पटाखे भी जलाए.
मिठाई से परहेज करते हैं कोविंद
वर्ष 1996 से 2008 तक कोविंद के जनसम्पर्क अधिकारी रहे अशोक द्विवेदी ने बताया कि बेहद सामान्य पृष्ठभूमि वाले कोविंद अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर इस बुलंदी तक पहुंचे हैं. कोविंद की पसंद-नापसंद के बारे में उन्होंने बताया कि वह अन्तर्मुखी स्वभाव के हैं और सादा जीवन जीने में विश्वास करते हैं. उन्हें सादा भोजन पसंद है और मिठाई से परहेज करते हैं. वह लगातार उनके सम्पर्क में हैं और वर्ष 2012 में उनकी पत्नी के निधन पर वह उनके घर आये थे.
गांव के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर तथा पटाखे दगाकर खुशियां मनाई. कोविंद की भांजी और पेशे से शिक्षिका हेमलता ने कहा, "हम उनसे करीब 10 दिन पहले पटना में मिले थे, तब तक हमें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद के प्रत्याशी बनेंगे. यह हमारे लिये गर्व की बात है."
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं