विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2016

यादवों के बीच जारी जंग में समाजवादी पार्टी से निकाले गए रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी

यादवों के बीच जारी जंग में समाजवादी पार्टी से निकाले गए रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी
नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में दिए ज़ोरदार भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'बेलन के बदले' की चेतावनी देने वाले रामगोपाल यादव को उनकी समाजवादी पार्टी (सपा) ने वापस ले लिया है.

समाजवादी पार्टी के बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने रामगोपाल यादव की बर्खास्तगी के फैसले को वापस ले लिया है. रामगोपाल यादव संसद के उच्च सदन राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के नेता हैं.

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के 'प्रथम परिवार' कहे जाने वाले यादव कुनबे में अंदरूनी जंग जारी है, जिसमें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने ही पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव के खिलाफ लड़ रहे हैं. इसी जंग के दौरान मुख्यमंत्री का साथ देने वाले रामगोपाल यादव को पिछले महीने पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, Ram Gopal Yadav, Samajwadi Party, Shivpal Yadav, Akhilesh Yadav, Mulayam Singh Yadav, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, Uttar Pradesh Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com